अक्षय तृतीया आज – माना गया है स्वयंसिद्ध मुहूर्त

धर्म - कर्म

वैशाखशुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया का व्रत, पर्व मनाया जाता है। इस बार 3 मई यानी आज पूर्वाह्न-व्यापिनी ‘अक्षय-तृतीया’ है। अक्षय-तृतीया या आखा तीज तिथि बड़ी पवित्र, महासुख व सौभाग्य प्रदायक मानी जाती है। इस तिथि की गणना युगादि तिथियों में की जाती है, क्योंकि त्रेतायुग (कल्पभेद से सतयुग) का शुभारम्भ इस तिथि से हुआ था। यह ‘स्वयं सिद्ध मुहूर्त्त’ तिथि कहलाती है। इसदिन किए गए स्नान, दान, पितृश्राद्ध-तर्पण, जप-होमादि सभी सत्कर्मों का फल अक्षय अर्थात् अनन्त होता है। 

 

रिसर्च सेंटर ऑफ ऐस्ट्रो मेडिकल के ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने बताया कि 3 मई को सूर्योदय 05:03 पर होगा और तृतीया तिथि सुबह 5 बजकर 19 मिनट से प्रारंभ होगी जो 4 मई को सुबह 7:32 तक रहेगी। अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग है।

वैशाखशुक्लतृतीया अक्षया तृतीयोच्यते । सा पूर्वाह्न-व्यापिनी ग्राह्या।। (निर्णयसिन्धु)

अतएव वैशाख शुक्ल तृतीया जिस दिन पूर्वाह्न-व्यापिनी होगी, उसी दिन यह व्रत एवं पर्व मनाया जाएगा। यदि तृतीया तिथि दोनों दिन पूर्वाह्न-व्यापिनी हो अथवा दोनों दिन आंशिक रूप से पूर्वाह्न-काल (दिनमान का पूर्वार्द्ध) को व्याप्त करे, तो तीन मुहूर्त्त से अधिक व्याप्ति की स्थिति में परली (चतुर्थीयुता) अर्थात् दूसरे दिन मनाने का शास्त्रादेश है। परन्तु यदि दूसरे दिन तृतीया तिथि तीन मुहूर्त्त से कम (न्यून) हो, तो पहले दिन ही अक्षया-तृतीया मनाई जाएगी।

 

अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी, संपति, वाहन की खरीदना करना शुभ माना जाता है। अगर सोने-चांदी की खरीदारी संभव ना हो तो आप धातु की छोटी सी वस्तु भी खरीद सकते हैं।

 

शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है

अक्षय तृतीया को शास्त्रों में स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। धरती पर देवताओं ने 24 रूपों में अवतार लिया था। इनमें छठा अवतार भगवान परशुराम का था। पुराणों में उनका जन्म अक्षय तृतीया को हुआ था। इस दिन भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई। सतयुग, द्वापर व त्रेतायुग के प्रारंभ की गणना इस दिन से होती है। इस दिन मांगलिक कार्य जैसे-विवाह, गृहप्रवेश, व्यापार अथवा उद्योग का आरंभ करना अति शुभ फलदायक होता है। सही मायने में अक्षय तृतीया अपने नाम के अनुरूप शुभ फल प्रदान करती है। इस दिन किए गए कार्यों के अक्षय फल प्राप्त होते हैं।

Share