कोलकाता। करोड़ों रुपये के सर्प विष के साथ तीन लोगों को पश्चिम बंगाल राज्य सीआईडी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान अमिय दास (25), दीपक रॉय (34) और अरूप बिस्वास (27) के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह सीआईडी के डीआईजी निशात परवेज ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात आठ बजे के करीब इन्हें उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सर्प विष से भरे दो जार बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार इन लोगों ने कहां से इस विष को निकाला है।
प्राथमिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि पश्चिम बंगाल समेत ओडिशा और अन्य राज्यों में भी इनके साथी मौजूद हैं। इनसे पूछताछ कर उन सभी के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
