कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व बाल दिवस के मौके पर कहा कि बच्चे हमारे समाज का भविष्य होते हैं और हम सबको मिलजुल कर हमारे आसपास की दुनिया को उनके लिए बेहतर बनाना चाहिए। मंगलवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, आज विश्व बाल दिवस है। इस मौके पर मैं सभी बच्चों को प्यार और शुभकामनाएं दे रही हूं। वह हमारे समाज का भविष्य हैं और हमें इस दुनिया को उनके रहने लायक एक बेहतर जगह बनानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड नेशंस हर साल 20 नवम्बर के दिन को यूनिवर्सल बाल दिवस के तौर पर सेलिब्रेट करता है। इस कारण 20 नवम्बर 1954 को यह फैसला किया गया कि हर साल इस दिन को बच्चों के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत अधिकारों के लिए समर्पित किया जाएगा। उसके बाद से दुनिया भर के करीब 200 से अधिक देश 20 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। इसके अलावा 20 नवम्बर का दिन इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि इसी दिन 1959 में बाल अधिकारों को अलग से स्वीकार किया गया और इनकी घोषणा की गई।
