भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बागोर के पास स्थित डांग का हनुमान मंदिर घोड़ास में कार्तिक मास में अखंड रामनाम धुन प्रारंभ होने के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर को गोविंद सरोवर पर सवा लाख दीपों से भव्य दीपदान व छप्पनभोग का आयोजन भी किया जाएगा। यहां गोविंद सरोवर पर प्रतिवर्ष सवा लाख दीपको से दीपदान किया जाता है। इसको लेकर कार्तिक मास के पहले से ही मंदिर परिषर में दीपक बनाना शुरू कर दिया जाता है। जिनको गोपाष्टमी तक बनाकर तैयार कर लिये जाते है। मंदिर परिसर में तैयार इन दीपकों को कार्तिक पूर्णिमा पर गोविन्द सरोवर किनारे प्रज्ज्वलित कर भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा महादीपोत्सव पर्व मनाया जाता है।
यहां के ब्रम्हलीन मंहत गोंविंददास के शिष्य मंहत सरजूदास के संयोजन में इस बार 23 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर सवा लाख दीपों से दीपदान किया जाएगा। गोविंद सरोवर के किनारे पर छप्पनभोग की झांकी भी सजाई जाएगी । जिसका महाआरती के बाद प्रसाद चढ़ा आगंतुक श्रद्धालुओं में वितरण किया जाएगा। पांच जिलों में उदयपुर, राजसंमद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा व अजमेर जिले की लगभग 251 हरिबोल प्रभातफेरियां भाग लेगी।
डांग का हनुमान मंदिर घोड़ास में बने गोविंद सरोवर के किनारे पर बनी 11 कुटियाओं में आसपास के गांवों से आये सैकड़ों भक्तों के द्वारा अखंड रामनाम की धुनी का पाठ अभी चल रहा है जो पूरे कार्तिक मास तक जारी रहने के बाद शुक्रवार को उसकी पूर्णाहुति होगी।
