सचिन बने अपोलो टायर्स के ब्रांड एंबेसडर

बिजनेस

नई दिल्ली। वाहनों के पहिये बनाने वाली अग्रणी टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स ने पांच साल की अवधि के लिए सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक सेलिब्रिटी को चुना है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने बयान जारी कर कहा कि अपोलो ब्रांड को उसकी वास्तविक क्षमता तक पहुंचाना वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। सचिन को अपने ब्रांड के साथ जोड़कर हमनें एक आकर्षक यात्रा शुरू की है। मुझे भरोसा है कि यह भागीदारी हमें आगे बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी।
उऩ्होंने कहा कि सचिन उन गिने-चुने स्पोर्ट्स आईकॉन में से हैं, जिन्होंने अपने खेल से देश ही नहीं अपितु अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनायी है। उनका हमारे साथ जुड़ना हमारी कंपनी के लिए लाभकारी होगा।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *