आयकर विभाग ने जंगीपुर तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन के यहाँ से 11.02 करोड़ रूपए मिले हैं। बुधवार को विधायक के मिल और फेक्ट्री में दिन भर तलाशी ली गई। सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री और मिल से करीब 10 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। बुधवार से अब तक राज्य में कुल 24 जगहों पर तलाशी ली जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक विधायक व पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन की फैक्ट्री से बरामद नकदी के समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। हालांकि विधायक का दावा है कि बरामद पैसा अवैध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि खाते में सबकुछ ठीक है।
