उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। शहर में हर तरफ जलजभराव की स्थिति है। साथ ही तेज बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है।
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने के कारण स्थिति गंभीर हो चुकी है। प्रदेश भर में हुई बारिश और अगले 24 घंटे तक बारिश होने के मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के चलते 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल कालेज बंद रखने का आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किया है।
