सिलीगुड़ी। डीआरआइ ने करीब दो किलो सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत करीब एक करोड़ नौ लाख 95 हज़ार रुपये आंकी गई है।
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम मांगी लाल (45) और योगेश सोनी (25) हैं। दोनों राजस्थान के निवासी है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को डीआरआई ने रविवार को सिलीगुड़ी अदालत के सामने पेश किया। जिसके बाद अदालत ने पूछताछ के लिए पांच दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुत्र मेल से तस्करी के सोने के साथ दो लोग आ रहे हैं। इस आधार पर डीआरआई की टीम शनिवार शाम न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची। जैसे ही ट्रैन न्यू जलपाईगुड़ी में रुकी डीआरआई ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर तलाशी ली। इस दौरान दोनों के पास से 12 सोने की बिस्कुट बरामद की गईं है। एक बिस्कुट का वजन 166 ग्राम है।
