Maruti Suzuki पर लगा 200 करोड़ का जुर्माना, जाने क्या है पूरा मामला

बिजनेस

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (CCI) ने मारुति सुजुकी इंडिया पर अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

 

आपको बता दें कि सीसीआई सभी क्षेत्रों में अनुचित व्यावसायिक व्यवहारों पर रोक लगाता है  इसके साथ ही आयोग ने कंपनी को इस तरह के किसी भी एंटी-कंपेटिटिव प्रैक्टिस से बचने का निर्देश दिया है।

 

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने Maruti Suzuki को 60 दिन में जुर्माने की रकम का भुगतान करने को कहा है। वर्ष 2019 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इन आरोपों की जांच शुरू की थी कि Maruti Suzuki अपने डीलर्स को सीमित डिस्काउंट देने के लिए बाध्य करता है। इससे उनके बीच प्रतिस्पर्धा कम हो जाती है और इसका नुकसान ग्राहकों को उठाना पड़ता है, जिन्हें अधिक प्रतिस्पर्धा की स्थिति में कम कीमतों पर कार मिल सकती थी।

Share from here