sunlight news

कोलकाता में 21 माह का मासूम कोरोना संक्रमित 

कोलकाता
कोलकाता। कोरोना वायरस की चपेट में अब कोलकाता में 21 माह का मासूम बच्चा भी आया है। रविवार को अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 16 अप्रैल को उसे सांस लेने में समस्या होने के बाद दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों ने कोरोना वायरस की आशंका व्यक्त की थी जिसके बाद उसके नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। उसके खून में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तुरंत बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि वह दक्षिण कोलकाता के तिलजला थाना अंतर्गत उत्तर पंचाननग्राम का रहने वाला है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिवार के 14 लोगों को राजारहाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। पता चला है कि बच्चे के पिता गत 28 मार्च को झारखंड गए थे।
अब इसकी भी जांच हो रही है कि क्या संक्रमण की शुरुआत वहीं से हुई थी। इसके पहले नदिया जिले के तेहट में 6 महीने का एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित हुआ था। अब 21 महीने के मासूम में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
Share from here