21st July – 21 जुलाई की रैली के लिए वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा एक सहायता कैंप चितपुर, महात्मा गांधी रोड के संगम स्थल पर लगाया गया।
21st July
कैम्प में आए हुए लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उनके लिए चाय पानी बिस्कुट फल की व्यवस्था की गई थी।
इस कैम्प में वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानियाँ, अनिल मिश्रा, लालू मिश्रा, प्रेम दुबे , अमृत पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह,अजय बोथरा, दीपक सिंह
आदित्य गुप्ता, अखिलेश साव, कृष्ण श्रीवास्तव विजय शर्मा, अशफाक खान, मो जमालुदीन सहित कई तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।