सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता में कंटेनेमेंट जोन की संख्या 3 हो गई है। ये तीनों ने कंटेनेमेंट जोन वार्ड 69, वार्ड 87 और वार्ड 110 के हैं। वार्ड 69 के बालीगंज सर्कुलर रोड़ मे सुकेत बिल्डिंग के दूसरे, चौथे और पांचवी मंजिल को कंटेनेमेंट जोन घोषित किया गया है।
वार्ड 87 के टालीगंज के 18 राजा बसन्त रॉय रोड के मकान के दूसरी मंजिल को कंटेनेमेंट जोन घोषित किया गया है। और 110 नंबर वार्ड में 9 वेली पार्क के एक मकान को कंटेनेमेंट जोन घोषित किया गया है जहां एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गए है।