कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन और खेल मंत्री मदन मित्रा का स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंचे प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के छात्र समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका नाम अंकन दत्त, संजय चक्रवर्ती और मृणाल मुखर्जी है। सारे लोग बेलघरिया के रहने वाले हैं। मदन मित्रा ने इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बालीगंज थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों ने मदन मित्रा के खिलाफ प्रस्तावित स्टिंग ऑपरेशन की बात स्वीकार की है। उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस तरह का ऑपरेशन करने वाले थे। किसके इशारे पर ऐसा किया जा रहा था, यह भी पूछा जा रहा है। इधर सूचना मिलने के बाद शुक्रवार देर रात तीनों गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने पूर्व परिवहन मंत्री से मुलाकात की है। मदन मित्रा से इन लोगों ने माफी मांगी है जिसके बाद खबर है कि मित्रा ने अपना सुर नरम किया है।
हालांकि गिरफ्तार लोगों को फिलहाल रिहा नहीं किया जाएगा और उनके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।
