breaking news

भर्ती-भ्रष्टाचार मामले में अयान शील और उनके रिश्तेदारों के 32 बैंक खाते ईडी की नजर पर

बंगाल

भर्ती-भ्रष्टाचार मामले में ईडी की नजर पर 32 बैंक खाते हैं। ये खाते अयान शील, उनकी करीबी श्वेता चक्रवर्ती और अयान के रिश्तेदारों के हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दिन अयान, अयान की पत्नी काकली, मित्र श्वेता, अयान के पिता सदानंद शील, अयान के बेटे अभिषेक समेत रिश्तेदारों और दोस्तों के 32 अकाउंट ट्रेस किए गए थे। इनमें अयन की संस्था एबीएस इंफोज़ोन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 2 खाते और हुगली में अयन के पेट्रोल पंप के नाम पर 3 बैंक खाते शामिल हैं। ईडी की जब्ती सूची में इन खातों का जिक्र है। ईडी के जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस खाते से कहां-कहां लेन-देन हुआ है।

Share