सनलाइट, कोलकाता। किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए मन में इच्छा शक्ति होनी चाहिए। यदि आप अच्छे भाव और इच्छाशक्ति के साथ किसी कार्य को प्रारंभ करते हैं तो उसमें सफलता मिलनी तय है यह कहना है समाजसेवी सुशील कुमार पुरोहित का।
रामदेव पुष्टिकर मण्डल के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने ये बात मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव के आयोजन पर कही। इस अवसर पर योगाचार्य राजेश व्यास ने कहा कि हम सेवा के साथ ही पर्यावरण को भी ध्यान में रख कर कार्य कर रहे हैं और इसी कारण प्रसाद वितरण में थर्माकोल की जगह पत्तों के दोने इस्तेमाल करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदा सुनीता झंवर ने भी प्रसाद वितरण किया तथा इस सेवा कार्य को सराहा।
श्री कृष्ण योग ट्रस्ट और रामदेव पुष्टिकर मण्डल के संयुक्त प्रयास से आयोजित तृतीय मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव में लगभग तीन हजार लोगों में खिचड़ी प्रसादम का वितरण किया गया।
ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने राधा कृष्ण की पूजा के साथ भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर किशन झंवर, उत्तम शर्मा, राजेश पुरोहित, उमेश व्यास, शिव शंकर शर्मा, के व्यास, नरेन्द्र सरावगी, प्रकाश कातिला, अनिल बगड़िया, तेज बहादुर सिंह, शिव कुमार व्यास मुन्ना, कपिल व्यास, अजय सिंह, मयंक शेखर पाण्डे, ओंकार नाथ पाण्डेय, सुभाष सिंह, जयवीर सिंह, राधे हर्ष सहित काफी लोग सेवा कार्य में सक्रिय थे।
