मेडिकल कॉलेज के चार और जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता मेडिकल कॉलेज के चार और जूनियर डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन चारों जूनियर डॉक्टरों के खून के नमूने की जांच रिपोर्ट आ गई है। इसके बाद इन्हें आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल के सात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रविवार को ही तीन डॉक्टरों के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने लगे थे। जांच के बाद महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को चिन्हित किया गया जो इस महिला के संपर्क में आए थे। उन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया था। सभी के खून के नमूने जांच से जा रहे हैं जिसमें सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अभी कई और लोगों के नमूने जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Share from here