तृणमूल का ‘विवाद’ रोकने की कोशिश में बशीरहाट थाने के कांस्टेबल को गोली लग गई। पुलिस ने इस घटना में तृणमूल नेता के बेटे समेत 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। 3 आग्नेयास्त्र और 2 राउंड गोली बरामद हुए है। तृणमूल के 2 नेता शाहनूर मंडल, सिराजुल बेश, ‘विवाद’ के कारण हुआ था बवाल। पुलिसकर्मी का बशीरहाट जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात में स्थिति को संभालने के लिए रैफ उतारी गई।
