बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना से पांच चिकित्सकों की मौत, कुल 63 चिकित्सकों ने गंवाई जान

बंगाल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान पांच चिकित्सकों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि मंगलवार तक राज्य भर में कुल 63 चिकित्सकों की मौत हुई है।
दुर्गा पूजा के पांच दिनों के दौरान भी कई डॉक्टरों ने अपनी जान गवाई है। बर्दवान के मेमारी में चिकित्सक दिलीप (75) भट्टाचार्य की जान इस महामारी के कारण हुई है। चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज के पूर्व अध्यापक और डॉ  सुजन कुमार मित्र (80) की जान भी इसी दौरान गयी है। चिकित्सक अमल रॉय और दिलीप विश्वास (65) भी कोरोना काल में ही मौत हुई हैं। चिकित्सक अमल रॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत मंगलवार सुबह हुई है।
Share from here