लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। हालांकि, जो मतदाता मतदान केंद्रों पर छह बजे तक पहुंच जाएंगे वे भी वोट दे सकेंगे।
पांचवें चरण में प्रदेश की धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, अयोध्या (फैजाबाद), बहराइच, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।
इस चरण में 2.50 करोड़ मतदाता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों के लिए कुल 182 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। धौरहरा में आठ उम्मीदवार, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 14, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में आठ, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी में 12, बाराबंकी में 13, अयोध्या (फैजाबाद) में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12, तथा गोण्डा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 16 उम्मीदवार हैं।
राजनाथ, सोनिया व राहुल समेत कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
इस चरण के मतदान में कई बड़े सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें राजधानी लखनऊ से देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोबारा चुनाव मैंदान में हैं। उनके मुकाबले में सपा, बसपा और रालोद गठबंधन से फिल्म अभिनेत्री पूनम सिन्हा तो कांग्रेस के टिकट पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ताल ठोंक रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के गढ़ वाली रायबरेली सीट से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर भाग्य आजमा रही हैं, जबकि उनके बेटे और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पुरानी सीट अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसके अलावा बाराबंकी सीट से कांग्रेस के प्रवक्ता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मोहनलालगंज से निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर और धौरहरा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद के भाग्य का भी फैसला इसी चरण के चुनाव में होना है।
