earthquake

शुक्रवार रात भूकम्प के झटकों से थर्राया उत्तर भारत

देश
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शुक्रवार रात 10:34 बजे भूकंप के झटकों से थर्रा गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से करीब 90 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और वे डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए। 
इस भूकंप के झटके एनसीआर के अलावा पंजाब, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू व कश्‍मीर तक महसूस किए गए। शुरू में भूकंप का केंद्र अमृतसर बताया गया था लेकिन बाद में तजाकिस्‍तान में केंद्र होने की पुष्टि हुई। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ” 2005 के बाद श्रीनगर में भूकंप के तगड़े झटके ने मुझे घर से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया। मैंने एक कंबल पकड़ा और घर से बाहर भागा। इस दौरान मुझे अपना फोन लेना भी याद नहीं था, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ‘भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया।” 

जिस वक्त भूकंप से धरती हिल रही थी, डरे हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर खड़े थे, उस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत कर रहे थे। भूकंप के झटके लगते ही राहुल को कहते सुना गया कि उनका पूरा कमरा हिल रहा है।इसका वीडियो ट्विटर पर आया है। 

Share from here