गरियाहाट थाने के काकुलिया रोड स्थित एक मकान में दो शव मिले हैं। दो मंजिला मकान से मालिक और उसके गाड़ी चालक के खून से लथपथ शव निकाले गए।
मृतकों की पहचान सुबीर चाकी और उनके ड्राइवर रॉबिन मंडल के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार काकुलिया रोड पर पुश्तैनी संपत्ति की बिक्री की बात चल रही थी। व्यक्ति और उसका ड्राइवर कल शाम 5.30 बजे अपने न्यूटाउन स्थित घर से काकुलिया रोड स्थित अपने घर आया था।
बुजुर्ग और चालक के मोबाइल फोन शाम से बंद हैं। मामले की सूचना गरियाहाट थाने को दी। उसके बाद पुलिस ने आकर पहली मंजिल से मालिक और दूसरी मंजिल से चालक के शव बरामद किए। दोनों की गर्दन, कलाई और पैरों पर गहरे जख्म थे।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद तो नहीं है।
