राज्य में 63 दिन के बच्चे ने कोरोना से जंग जीत ली है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा वेंटिलेशन पर था और उसका पूरी तरह ठीक होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बच्चे के माता – पिता पूर्व मिदनापुर के रहने वाले हैं।
जब बच्चा 40 दिन का था तो उस समय उसे सांस लेने में तकलीफ के कारण पार्क सर्कस इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में भर्ती कराया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब बच्चे समेत उसके माता- पिता की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। गुरुवार को उसे अस्पताल से छाेड़ा गया।
