7th Phase Voting update – लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 % मतदान हुए हैं। पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 28.10 % मतदान हुए हैं।
7th Phase Voting update
बारासात में 27.86, बशीरहाट में 32.57, डायमंड हार्बर में 31.51, दमदम में 24.83, जादवपुर में 26.59, जयनगर में 30.25, कोलकाता दक्षिण में 24.02, कोलकाता उत्तर में 24.02 और मथुरापुर में 30.50% मतदान हुए हैं।
इसके अलावा बिहार में 24.25, चंडीगढ़ में 25.03, हिमाचल प्रदेश में 31.92, झारखंड में 29.55, ओडिशा में 22.64, पंजाब में 23.91, यूपी में 28.02 % मतदान हुए हैं।
उल्लेखनीय है आज 8 राज्यो की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं जिसमे बंगाल की 9 सीटें शामिल है।