देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,903 नए संक्रमित मामलों के साथ 490 नई मौतें दर्ज हुई हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85,53,657 तक पहुंच गया है वहीं कुल मरनेवालों की संख्या 1,26,611 तक पहुंच गई है।
राहत वाली यह खबर है कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 2,992 की कमी के बाद कुल एक्टिव मामले 5,09,673 तक पहुंच गए है। पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीज ठीक हुए हैं। अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 79,17,373 तक पहुंच गई है।