देश में 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 59 नए मरीज मिले है, 41 हजार 24 लोग रिकवर हुए और 511 की मौत हो गई। देश मे कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,866 हो गई है।
संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 33 हजार 738 हो गई है। राहत की बात है कि अब तक 85 लाख 62 हजार 642 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 4 लाख 43 हजार 486 मरीजों का इलाज चल रहा है।