सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 3557 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 847, उत्तर 24 परगना से 803 और हावड़ा से 172 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 459918 हो गई है।
24 घंटे में 3687 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 426816 हो गई है। 24 घंटे में 47 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 8072 हो गया है। राज्य में अब 25030 एक्टिव केस हैं।