sunlight news

पश्चिम बंगाल – इस साल नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान

बंगाल
कोलकाता। इस साल पश्चिम बंगाल के स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय समेत कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी है।
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि दिसंबर महीने में भी राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में क्लास शुरू करने जैसी स्थिति नहीं है। इस बारे में सीएम को जानकारी दी गई है। उन्हीं के निर्देशानुसार आगे कदम उठाया जाएगा।
इस मीटिंग में शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालयों कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर कुलपतियों की राय भी जानी है।
सूत्रों के अनुसार कुलपतियों ने शिक्षा मंत्री को साफ-साफ बताया है कि अगर विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाएंगे तो हॉस्टल भी खोलने पड़ेंगे और वहां शारीरिक दूरी के प्रावधान का पालन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा। ऐसे में महामारी फैलने की आशंका रहेगी।
इसके बाद ही शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस साल कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं खोला जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कुलपतियों को फिलहाल ऑनलाइन क्लास चलाने का आवेदन किया है। उन्होंने यह भी छूट दी कि ऑनलाइन क्लास के दौरान सिलेबस में काट-छांट होगी या नहीं, यह पूरा निर्णय विश्वविद्यालय प्रबंधन ले। 
Share from here