sunlight news

एसएसकेएम में 9 वर्षीय बच्चे की मौत, कई अस्पताल में नही मिले डॉक्टर और बेड

कोलकाता

कोलकाता। चिकित्सा के अभाव के कारण मौत का मामला सामने आया है। 9 वर्षीय लड़के को पेट में दर्द की शिकायत के बाद कई अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन कही डॉक्टर नही थे तो कहीं बेड नही था जिस कारण उसे इलाज नहीं मिला।

आखिरकार उसे रात में एसएसकेएम में भर्ती कराया गया। जहाँ आज आपरेशन की बात थी। लेकिन ऑपेरशन के पहले ही 9 साल के लड़के की मौत हो गई।

परिजनों ने कहा कि अगर समय से ही उसका इलाज हो जाता तो वह बाख सकता था पर डॉक्टर और बेड न मिलने के कारण हुई देरी के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि एसएसकेएम में इलाज हो रहा था परंतु अन्य जगहों पर हुई देरी के कारण उसकी मौत हो गई।

Share from here