Shri akshay bhakt mandal

श्री अक्षय भक्त मण्डल सेवा समिति का रक्तदान शिविर

सामाजिक

सनलाइट, हावड़ा। श्री अक्षय भक्त मण्डल सेवा समिति एवं सहयोगी संस्था श्री अक्षय भक्त मण्डल कोलकाता द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को मानव सेवा समिति, विवेक विहार, हावड़ा में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सुप्रसिद्ध समाज सेवी प्रदीप डागा, श्री महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरी चंद तिवाड़ी, सचिव बंसीधर सूंठवाल, मण्डल के सरंक्षक रामवतार दायमा, मडंल के वरिष्ठ गंगाधर दायमा, बीकानेर से पधारे नरेंद्र कोचर एवं अंजन सिरोहिया ने दीप प्रज्वलन करके किया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए शिविर में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी विप्र शिरोमणि बनवारी लाल सोती, राजस्थान ब्राह्मण संघ के अध्य्क्ष रामगोपाल थानवी, उपाध्यक्ष प्रदीप सूंठवाल, सचिव राजकुमार व्यास (काकू), कोषाध्यक्ष पवन ओझा, महेंद्र पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, जंयत गुप्ता, श्री सुन्दरकाण्ड भक्त मण्डल के पवन दायमा, दीनदयाल दायमा, गजानन्द दायमा एवं विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सज्जन शर्मा उपस्थित रहे।
कुल 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें विशेष बात 48 यूनिट महिला रक्तदाताओं का रहा।
प्रथम रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए श्री अक्षय महिला भक्त मण्डल एवं श्री अक्षय युवा भक्त मण्डल के सदस्यों की मुख्य भूमिका रही जिसमें महिला मण्डल की सदस्या नीता आसोपा एवं अध्यक्ष अंजू शर्मा, सुमन तोषनीवाल, एवं युवा भक्त मण्डल के सदस्य संजय आसोपा, राकेश आसोपा, आशीष आसोपा, द्वारका प्रसाद आसोपा, अक्षत दायमा, रविशंकर शर्मा, जय प्रकाश आसोपा, रवि शर्मा, कमल ओझा, कमल आसोपा, भास्कर आसोपा एवं कोलकाता मण्डल के सदस्य नवरत्न शर्मा, नवरत्न आसोपा, महेन्द आसोपा, सुभाष दाधीच, राजेश आसोपा, बसंत शर्मा, देवीदत्त आसोपा, श्री दामोदर आचार्य एवं मण्डल के सचिव धरणीधर दाधीच की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रक्तदाताओं, एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन मण्डल के अध्यक्ष रमेश शर्मा दाधीच ने किया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *