देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31,118 नए मामले सामने आए इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 94,62,809 हो गई है। इस दौरान 482 मरीजों ने दम तोड़ा। कुल 1,37,621 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 41985 है जिसके साथ कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 8889585 हो गई है।जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,35,603 हो गई है।