उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की। दोनों के बीच फिल्मसिटी को लेकर कई पहलुओं पर बातचीत भी हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार आपस में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा-‘आज मुंबई में भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता श्री अक्षय कुमार जी से शिष्टाचार भेंट हुई। चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ। अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।’
बीते दिनों योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में फिल्मसिटी बनाने की घोषणा की थी। मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने खुशी जताते हुए इसका स्वागत किया है।
