sunlight news

शुभेंदु के साथ भाजपा में शामिल हो सकते 12 विधायक व तीन सांसद, कई पार्षद भी सूची में

बंगाल
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ने के साथ ही तृणमूल में भगदड़ मच गयी है। राज्य के विभिन्न जिलों से तृणमूल नेताओं के बगावती तेवर तेज हो गए हैं और ममता के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं।
सूत्रों के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के साथ करीब 12 एमएलए, तीन एमपी, दर्जनों पार्षद और पार्टी नेता भाजपा में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मेदिनीपुर में भाजपा में शामिल होंगे, हालांकि इसके पहले वह दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। 
बुधवार को ही शुभेंदु ने विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सीधे पूर्व बर्दवान के तृणमूल के बागी एमपी सुनील मंडल के घर पर गए थे। वहां तृणमूल के बागी एमएलए जीतेंद्र तिवारी के सहित अन्य एमएलए और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Share from here