केंद्र सरकार ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के 3 अधिकारियों को सेंट्रल डेपुटेशन पर नियुक्ति की है। तीनों अधिकारियों की नियुक्ति सेंट्रल सर्विसेज Rule 6(1) के तहत की गई है।
पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी डॉ भोला पांडे को बीपीआरएंडडी के एसपी के तौर पर 4 साल के लिए नियुक्ति की गई है। वहीं प्रवीण त्रिपाठी की एसएसबी के डीआईजी के तौर पर 5 साल के लिए नियुक्ति की गई है। इसके अलावा राजीव मिश्रा की आईटीबीपी के आईजी के तौर पर 5 साल के लिए नियुक्ति की गई है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के 3 अधिकारियों को सेंट्रल डेपुटेशन पर नियुक्ति बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद की गई है। कुछ दिन पहले बंगाल दौरे पर गए बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था और इसी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। गृह
