जो बाइडेन ने लगवाया कोरोना का टीका, टीवी पर हुआ सीधा प्रसारण

विदेश

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को सार्वजनिक तौर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने को लेकर जनता में भरोसा जगाने के लिए इसका लाइव प्रसारण किया गया।

 

अमेरिका के डेलावेयर स्थित क्रिसटीना केयर अस्पताल में बाइडेन को सोमवार दोपहर वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी। बाइडेन की बाईं बाजू पर वैक्सीन लगाई गई।

 

बाइडेन ने इस अवसर पर ट्रंप प्रशासन की सराहना करते हुए ऑपरेशन वार्प स्पीड के लिए उनके काम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप का प्रशासन इस श्रेय का हकदार है। जिसने वैक्सीन की खेप को तुरंत डिलीवर कराने में मदद की।

 

बाइडेन ने वैक्सीन लगवाते हुए कहा कि वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करने के लिए सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा रहे हैं।

Share from here