sunlight news

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव – रुझानों में भाजपा आगे

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे, ऐसे में अब वोटों की गिनती हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे। 

ताजा रुझानों में बीजेपी आगे निकली

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने वापसी की है। अभी तक आए 51 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है।

PAGD 12 

BJP 18 

INC 3 

JKAP 3 

OTHER 15

Share from here