धनबाद। धनबाद के बरमसिया फाटक के पास पारिवारिक विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी । इस पूरी वारदात में मृतक की बहू ने भी अपने पति का साथ दिया। शुक्रवार देर रात बेटे-बहू दोनों ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार धनसर थाना क्षेत्र के बरमसिया फाटक सनी मंदिर के समीप बीती रात बेटे और पिता में किसी बात को लेकर विवाद हुआ । देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने एक लंबे रॉड से पिता के सिर पर हमला कर दिया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे अवधेश यादव ने अपने पिता रामविलास यादव के सिर पर रॉड से वार किया, जिससे रामविलास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
