कोलकाता। कोलकाता के बड़ाबाजार के कपड़ा और अन्य सामानों के गोदाम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना रात 2:00 बजे की है। शनिवार सुबह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 नंबर आर्मेनियन स्ट्रीट में स्थित एक कपड़े की बड़ी गोदाम में सबसे पहले आग लगी थी। रात का समय होने की वजह से इस बारे में किसी को जल्दी जानकारी नहीं मिल सकी और कागज के कार्टून, कपड़े, प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी के कारण आग काफी तेजी से फैली। जब गोदाम से आग की तेज लपटें निकलने लगीं तब जाकर स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी मिली। धुएं के गुब्बार की वजह से पूरे क्षेत्र में लोगों को परेशानी होने लगी थी। आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इस बारे में सूचना दी गई। एक के बाद एक अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार सुबह 6 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। बड़ा बाजार की गलियां काफी संकरी और सड़कों पर चारों ओर तारों का जंजाल लगे रहने की वजह से अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस आग में जलकर पूरा गोदाम तो खाक हो ही गया है, पास की एक इमारत में भी आग फैल गई थी। हालांकि अग्निशमन विभाग की तत्परता की वजह से इसे और अधिक फैलने से रोक दिया गया और काबू किया गया।
