प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे विश्व-भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले इस बारे में एक ट्वीट भी किया था।
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा था कि विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन के शताब्दी समारोह को संबोधित करने की प्रतीक्षा में हूं, जो कि भारत देश के अति महत्वपूर्ण संस्थानों और अमूल्य धरोहरों में से एक है। ये गुरुदेव टैगोर से भी जुड़ी है। संबोधन के लिए 24 दिसंबर को 11 बजे जुड़िए।
