सनलाइट, हावड़ा। हावड़ा आशा एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के १००० बैग वितरण के लक्ष्य के तहत आज संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी की तरफ से श्री महादेव विद्यालय एवं श्री बाल गोविन्द विद्यालय के १०० विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं चाकलेट वितरित किया गया। उक्त अवसर पर १३ नम्बर वार्ड की पार्षद गीता राय, समाजसेवी उमेश राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद् आनन्द पाण्डेय और संस्था के कार्यकर्ता मृत्युंजय मिश्रा, हरेराम चौबे , धीरज ठाकुर तथा अजय तिवारी उपस्थित थे। श्री महादेव विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेन्द्र राय एवं श्री बाल गोविन्द विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्रवण मिश्रा के साथ दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षक भी संस्था के सदस्यों के कार्यों में सहायक रहे। संस्था द्वारा अभी तक १२ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में लगभग ७०० स्कूल बैग वितरित किया जा चुका है।
