कोलकाता। सुबह के समय से ही वामपंथियों ने कोलकाता में बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकालनी शुरू कर दी। इसका खासा असर भी देखने को मिला। अमूमन सुबह 5:00 बजे से ही एक के बाद एक बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही की वजह से हमेशा व्यस्त रहने वाला हावड़ा ब्रिज सुबह 10:00 बजे तक सुनसान नजर आया। इक्की दुक्की गाड़ियां वह भी दो चक्का वाली ही चल रही थीं।
सुबह 7:00 बजे के करीब कोलकाता के जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास वाममोर्चा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती भारी संख्या में समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ 30 से अधिक माकपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यहां विरोध प्रदर्शन करने वाले माकपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का टायर जलाकर सड़क पर रख दिया था जिसकी वजह से करीब आधे घंटे तक यातायात सेवा बाधित रही। हालांकि बाद में पुलिस की टीम ने जल रहे गाड़ी के टायर को बुझाकर सड़क किनारे किया और जैसे-तैसे माकपा कार्यकर्ताओं को समझा- बुझाकर सड़क किनारे किया गया जिसके बाद थोड़ी देर के लिए यातायात सेवा सामान्य होती थी लेकिन फिर माकपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़क जाम लग जा रहा था।