3.77 करोड रुपये के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। 3.77 करोड़ रुपये मूल्य के विदेशी सोने के साथ दो तस्करों को डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बुधवार को यह जानकारी डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रति बसु ने दी।

उन्होंने बताया कि नदिया जिले के भारत बांग्लादेश सीमा के पास माझदिया रेलवे स्टेशन से इन दोनों को ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से बरामद सोने का वजन 11.66 किलोग्राम है।

पार्थ प्रतिम ने बताया कि गत सोमवार को पुख्ता सूचना मिली थी। पता चला था कि बांग्लादेश सीमा से गैर कानूनी सोने की तस्करी लेकर तस्कर रवाना हुए हैं। वहां देश के अन्य हिस्सों में तस्करी करेंगे। तदनुसार, डीआरआई ने एक विस्तृत योजना बनाई और आम लोगों की तरह ट्रेन पर चढ़े। संदिग्ध तस्करों के पास बैठकर सुनिश्चित किया कि इनके पास गैरकानूनी सोना है। तस्कर माझदिया स्टेशन पर गेदे-रानाघाट लोकल ट्रेन में सवार थे। इन्हें तुरंत रोक लिया गया और डीआरआई की टीम ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास‌ से 11.66 ग्राम के विदेशी मूल के सोने के 100 बिस्कुट की बरामदगी और जब्ती हुई। इसकी कीमत 3.77 करोड़ रुपये है।

तस्करों ने इसे विशेष रूप से सिलवाया कमर बेल्ट में छुपाया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उक्त दो व्यक्तियों को पेश किया गया है और उन्हें सात दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसके अलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष में पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में फैले क्षेत्र में, डीआरआई ने लगभग 395 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसका मूल्य 123 करोड़ रुपये के करीब है। जब्त किए गए सोने की तस्करी बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान और चीन के साथ भारत की भूमि सीमाओं से की जाती रही है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *