बंगाल में शांति भंग करने की कोशिश में जुटी है भाजपा: काकोली घोष

बंगाल
कोलकाता। सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में शान्ति भंग करने की कोशिश में जुटी है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए आए दिन हिंसा फैला रही है। वह हर तरह से लोगों के बीच भेदभाव की भावना पैदा करने में जुटी है। घोष ने कहा कि भाजपा के साथ तृणमूल कांग्रेस की तुलना करना उचित नहीं।
बारासात लोकसभा सांसद घोष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में 43 प्रतिशत रोजगार के वृद्धि हुई है।एक और देश में आर्थिक अस्थिरता बरकरार है लेकिन बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर तरह से आर्थिक स्थिति को संभाले हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खोलने में जुटी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि “जल धरो जल भरो” परियोजना के माध्यम से 77 लाख किसानों को लाभ हुआ है। काकोली घोष ने दावा करते हुए कहा कि जहां पानी की किल्लत है, वहां इस परियोजना को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत जॉब कार्डधारियों को रोजगार मिला है। इस परियोजना के अंतर्गत तालाबों का निर्माण कर मछली पालन किया जा रहा है। 
Share from here