पुरुलिया में शुभेंदु की सभा, तृणमूल पर साधा निशाना

बंगाल
तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को पुरुलिया जिले के काशीपुर नपाडा से रोड शो के बाद शुभेन्दु ने काशीपुर मोड़ पर एक जनसभा की है।
इस दौरान शुभेन्दु के भाषण के पहले अचानक कुछ लोग कुर्सियां ​​फेंकने लगे। हालांकि शुभेंदु के अनुरोध के बाद सब शांत हो गया। इस अराजक स्थिति के लिए उन्होंने ‘भतीजे’ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंनेे कहा कि यह सब एक साजिश है। पुलिस की अनुमति से यह जनसभा की जा रही है। फिर भी पुलिस नजर नहीं आ रही है। 
शुभेन्दु ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए किया जा रहा है। पंचायत चुनाव में तृणमूल ने मध्यरात्रि मतगणना में हेरफेर किया है। किस तरह तृणमूल ने सीट दखल किया ये मुझे अच्छी तरह से पता है। मुझेे  यह पार्टी छोड़ने पर गर्व है।
इस दौरन उन्होंने कोयला घोटाले में तृणमूल नेता विनय मिश्रा के घर पर छापा मारने को लेकर ‘भतीजे’ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोयला पुरुलिया और बांकुडा में उपलब्ध है। कहीं-कही पत्थर की खदानें हैं।  इसलिए तोलाबाज़ के भतीजे की नज़र यहां पड़ी। उन्होंने 2015 के बाद पुरुलिया और बांकुडा की कमान संभाली।
शुभेन्दु ने विनय मिश्र को लेकर तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पुरुलिया में राजनीति करते हैं, वे जानते हैं कि विनय मिश्रा कौन हैं। 
Share from here