पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की कार रविवार को लाहौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है पर मलिक को चोट नहीं आई है। शोएब मलिक ने खुद ट्वीट कर कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग के सीज़न सिक्स के ड्राफ्ट इवेंट से वापस अपने होटल लौट रहे थे।
लाहौर के नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर (एनएचपीसी) के पास एक रेस्टोरेंट के नजदीक एक ट्रक खड़ा था। उनकी तेज रफ्तार स्पोर्टस कार इस ट्रक से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
