मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुभेन्दु अधिकारी एक दूसरे के गढ़ में दिखाएंगे दम

बंगाल

बंगाल में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच आज का दिन बेहद ही हाई वोल्टेज रहने वाला है जब यहां की राजनीति के दो दिग्गज एक दूसरे के गढ़ में ताल ठोकेंगे।

 

एक तरफ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी के भाजपा में पिछले महीने शामिल होने के बाद उनके गढ़ नंदीग्राम में पहली बार सोमवार को रैली करने जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी इस दिन ममता बनर्जी के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण कोलकाता में एक रोड शो करेंगे।

उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष समेत भाजपा के कई और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। टॉलीगंज से रासबिहारी तक ये रोड शो होने वाला है। वहीं, दोनों दिग्गज नेताओं के एक दूसरे के गढ़ में रैली व रोड शो को लेकर काफी सियासी गहमागहमी है और सबकी नजरें इस पर टिकीं हुई है।

इधर, नंदीग्राम से ममता बनर्जी सुवेंदु अधिकारी व अधिकारी परिवार को लेकर क्या बोलतीं हैं इसपर सबकी नजरें हैं। वहीं, सुवेंदु के पार्टी छोड़ने के बाद नंदीग्राम में ममता की इस रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि पहले तृणमूल कांग्रेस की तरफ से नंदीग्राम में ममता बनर्जी की रैली सात जनवरी को नंदीग्राम दिवस के दिन ही होने के बारे में घोषणा की गई थी। लेकिन तृणमूल के जिला को-ऑर्डिनेटर व विधायक अखिल गिरी कोरोना से पीड़ित हो गए और इस वजह से ममता की रैली को टाल दिया गया। हालांकि, तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्शी, मंत्री फिरहाद हकीम और वरिष्ठ सांसद सौगत राय नंदीग्राम दिवस के दिन यहां आयोजित रैली में शामिल हुए थे।

Share from here