sunlight news

‘नेताजी एक्सप्रेस’ के नाम से जानी जाएगी कालका मेल

बंगाल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की  जयंती  पर भारतीय रेलवे ने कोलकाता के हावड़ा से दिल्ली होकर कालका तक जाने वाली कालका मेल एक्सप्रेस का नाम बदल दिया है। इसे लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक हावड़ा-कालका मेल एक्सप्रेस का नाम ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है।

 

बता दें कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है। कालका मेल ट्रेन अपने पुराने नंबर के साथ ही 12311 अप और 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस बनकर चलेगी।

Share from here