सनलाइट, कोलकाता। मंत्रिपद छोड़ने के बाद राजीब बनर्जी राज्यपाल धनखड़ से मिलने पहुँचे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा देने के बाद इस्तीफे की प्रति राज्यपाल को देने के लिए राजभवन पहुंचे।
राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर बताया कि राजीब बनर्जी ने मंत्रिपद से इस्तीफा दिया है और उन्हें चिट्ठी दी है।
बीते कई दिनों से राजीब बनर्जी पार्टी से नाराज चल रहे थे, उन्हें मनाने की कोशिश पार्थ चटर्जी ने भी की पर आज उन्होंने पद त्याग कर दिया।
