प्रिंस के कश्यप की ‘ब्लैकमेल’ रेड प्राइम एप्प पर सफलतापूर्वक चल रही है। इसे दर्शको का अपार समर्थन मिल रहा है, उनके द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

यह ऐसे दो नायकों की कहानी है जो लोगो को ब्लैकमेल कर पैसा कमाते है, लेकिन इस कार्य को करते उनके जीवन में क्या क्या परिवर्तन आते है, इसी के इर्द गिर्द कहानी घूमती है।
रंजन सिंघानिया एवं निशांत पांडे की सीरिज में अग्रणी भूमिका है और दोनों के ही कार्य को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ब्रदर्स विजन के बैनर तले बनी इस मूवी के निर्माता संकेत सिंह चौहान है।
कश्यप का कहना है कि ओ टी टी मंच फ़िल्म निर्माताओं को अपनी विजन के अनुसार फ़िल्म बनाने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। ब्लैकमेल की सफलता के बाद अगली फिल्मो में मिस्टर साइलेंट, मिशन टेबलेट आदि शामिल है।
अभिनेता रंजन कोलकाता से है और उनका परिवार भी यही रहता है। उनके मन मे अभिनेता बनने की गहरी इच्छा थी और इसी को अपनी प्रेरणा बना मुम्बई पहुंचे और कई शो, विज्ञापन आदि में काम कर चुके है।
