भारत की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड की खराब शुरुआत

खेल

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पहली पारी 337 रन पर खत्म हो गई। इस तरह पहली पारी में इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त मिली है। भारत की ओर से पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, जिसमें पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85 रन और पुजारा ने 73 रन बनाए।

 

भारत ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91), अश्विन (31) शाहबाज नदीम (0), ईशांत शर्मा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट गंवाए हैं।

 

भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहले ओवर की शुरुआत अश्विन से कराई और भारत के पहली ही गेंद पर सफलता मिली। अश्विन ने रोरी बर्न्स को स्लिप में खड़े रहाणे के हाथों कैच कराया। चौथे दिन के लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 1/1 है।

Share from here