देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,110 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,47,304 हो गई है। 78 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। जिसके बाद कुल मौत की संख्या 1,55,158 हो गई हैै।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 14,016 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,05,48,521 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 6,87,138 टेस्ट किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,43,625 हो गई है।
देश मे अबतक कुल 62,59,008 लोगों की टीका लग चुका है।
